बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के 6000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अभी तक मैट्रिक की परीक्षा का मूल फॉर्म नहीं भरा है। जिसके बाद से शक्षिा विभाग में हड़कंप मच गया है। शक्षिा विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक हर जिले में अब तक मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वालों की संख्या जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक के पश्चिमी चंपारण जिले में कुल 6498 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा है। जबकि जिले से सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रज्ट्रिरेशन कर लिया है पश्चिम चंपारण जिले से कुल 377 वद्यिालयों में 58674 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का रज्ट्रिरेशन का फॉर्म भरा है। लेकिन इनमें से 52176 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा का फॉर्म भरा है जबकि अन्य छात्र-छात्राओं ने अब तक परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा है इसे लेकर जिला शक्षिा पदाधिकारी ...