संभल, दिसम्बर 30 -- उप्र उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक मोहल्ला गोपाल के गोविंद गर्ग के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें डिप्टी कमिश्नर जीएसटी ने व्यापारियों को जीएसटी संबंधी जानकारी दी। बैठक में बब्बू यादव व जीएसटी डिप्टी कमिश्नर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 6000 के करीब रजिस्टर्ड व्यापारियों में 600 से अधिक व्यापारियों द्वारा शून्य बिक्री की रिटर्न दाखिल हुई हैं। ऐसे में विभाग के अधिकारियों द्वारा इन व्यापारियों से संवाद किया जाएगा। व्यापारी इसे सर्वे न समझे और न ही परेशान हों। व्यापारी प्रीतिनिधि भी सहयोग करेंगे। इसके अलावा यह अवगत कराया गया कि वास्तविकता से कम बिक्री दर्शायी जा रही है। जिस पर विभाग द्वारा अपील की गई कि उसे संज्ञान लें व नोटिस भी जारी हो सकता है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपील पर अधिक शुल्क लेकर व...