बेगुसराय, सितम्बर 2 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत भूमि सुधार प्रक्रिया को लेकर जमाबंदी रैयतों के पसीने छूट रहे हैं। पंचायतों व राजस्व गांवों में दो दिनों का विशेष कैंप लगाकर सुधार के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन लिये जा रहे हैं। सीआई गढ़पुरा अंचल के कोरैय पंचायत में कुल छह हजार जमाबंदी रैयतों में से अबतक करीब 4200 रैयतों को ही जमाबंदी प्रपत्र दिया गया है। शेष छूटे हुए रैयतों के लिए मंगलवार को पंचायत भवन पर कैंप लगाया गया है। कैंप में जो लोग सही दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे। उन्हें जल्द से जल्द जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, अंचल कर्मचारी विकास कुमार ने बताया की कैंप में रैयतो के कुल एक दर्जन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इधर, कोरैय के किसान ब्रजेश कुमार ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्राप्त करने से लेकर सुधार के लिए आ...