गढ़वा, मई 7 -- श्रीबंशीधर नगर। मर्चवार गांव निवासी अलख राम ने थाना में आवेदन देकर सोमवार रात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर छह हजार नकद सहित लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का आभूषण चोरी कर ली। जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। थाना को दिये आवेदन में अलख ने कहा है कि विगत 30 अप्रैल को वह सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने गये थे। घर पर उनका पुत्र अमित कुमार रहता था। वह 5 मई की शाम एक तिलक समारोह में शामिल होने कटहर गांव चला गया था। वह 6 मई की सुबह अपने घर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर में गया तो देखा कि अंदर घर में रखे बक्सा का भी ताला टूटा हुआ है। बक्सा में रखा छह हजार रुपये नकद, सोना का मांगटीका, झुमका, नथुनी, चांदी का कमर धनी, चांदी का बिछिया, चांदी का पंजा, सिकड़ी, चांदी का टप चोरों ने चोरी कर ली है। उसकी सूचना उसन...