मोतिहारी, जून 14 -- अरेराज। अनुमंडल मुख्यालय अरेराज स्थित बीआरएवीयू मुजफ्फरपुर की एकमात्र अंगीभूत इकाई महंत शिवशंकर गिरि डिग्री कॉलेज में नए पाठ्यक्रम सीबीसीएस के विभिन्न सेमेस्टर में लगभग छह हजार छात्र छात्राएं नामांकित हैं। कामर्स के विषयों की पढ़ाई से यह महाविद्यालय वंचित है। इतना ही नहीं इतिहास,भूगोल,गृह विज्ञान,संगीत आदि विषयों की पढ़ाई नहीं होने से छात्र छात्राओं को अन्यत्र जाकर पढ़ाई करनी होती है। गंडक तटवर्ती सुदूर ग्रामीण परिवेश के लड़के लड़कियों को स्नातक स्तर तक की उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज के तत्कालीन महंत दानवीर शिव शंकर गिरि जी महाराज ने स्वयं के नाम पर 1961 में इस महाविद्यालय की स्थापना की थी। स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय को कामर्स,बीएड,व अन्य विषयों में पढ़ाई की स्वकृति के लिए की...