गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सूदखोर ने पेनल्टी के रुपये नहीं देने पर एक युवक का हाथ तोड़ दिया। युवक ने नौ हजार रुपये उधार लिए और 12 हजार रुपये वापस भी कर दिए। इसके बाद भी सूदखोर छह हजार रुपये और मांग रहा था। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। टीला मोड़ क्षेत्र की गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले विष्णु के अनुसार उन्होंने जरूरत पड़ने पर हर्ष विहार में रहने वाले मनीष उर्फ लाला पंडित से ब्याज पर नौ हजार रुपये उधार लिए थे। तय समय में उन्होंने ब्याज समेत 12 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। विष्णु का आरोप है कि लाला पंडित ने उन पर जबरन छह हजार रुपये पेनल्टी भी लगा दी, जिसके भुगतान के लिए वह उन पर दबाव बना रहा था। पेनल्टी नहीं देने पर लाला पंडित ने 12 सितंबर को उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद जब व...