मथुरा, अगस्त 29 -- नवादा बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों की बिजली गुरुवार को छह घंटे बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 33केवी लाइन पर नये पोल लगवाए गए। बिजली की जानकारी को उपभोक्ता बार-बार बिजलीघर फोन मिलाते रहे। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई प्रभावित रही। एसडीओ जयगुरुदेव सीके शर्मा द्वारा नवादा बिजलीघर की लाइन पर कार्य करने के लिए गुरुवार को शटडाउन लिया गया। पोषित क्षेत्र टैकमेन सिटी, भगवान नगर, विर्जापुर, चन्द्रपुरी, प्रहलाद नगर, प्रिया नगरी एवं देहात के फीडर जैसे धनगांव, कर्मयोगी, हरीधाम आदि क्षेत्रों की बिजली पूर्वाह्न करीब 11 बजे बंद कर दी गई। शाम पांच बजे बाद सप्लाई चालू हो सकी। इस दौरान 33केवी लाइन पर खराब तीन-चार पोल बदले गए। ढीले तारों को टाइट किया गया। यहां पर छह हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहे। प्रभ...