मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात छह स्पेशल एजूकेटरों को विभाग से हटा दिया गया है। डीएम की संस्तुति के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर उनकी संविदा समाप्त कर पत्र जारी किए हैं। विभाग में 16 स्पेशल एजुकेटरों की तैनाती थी, जिसमें केवल 10 एजुकेटरों की फाइल का ही नवीनीकरण हुआ है। डीएम और बीएसए के आदेश के बीच कई दिनों का अंतर आने पर विभाग पर सवाल भी खड़े हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल एजूकेटरों की तैनाती होती है। जनपद में कुल 16 स्पेशल एजूकेटर तैनात थे, जिनका नवीनीकरण कई वर्षों से होता आ रहा है। इस वर्ष 2025 के नवीनीकरण की फाइल बीएसए के पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने सीडीओ के माध्यम से डीएम के पास भेजी। डीएम से फाइल 22 जुलाई को वापस बीएसए कार्यालय में पहुंची, जिसके बाद चार अगस्त की तिथि म...