मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से अवैध कालोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार को प्राधिकरण की जोन 4 के अंतर्गत छह अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से विकसित की जा रही कालोनियों एवं प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 के अंतर्गत अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता राजेश कुमार सैनी एवं अशोक कुमार सैनी पुत्रगण प्रकाश सैनी द्वारा खसरा नं0- 373 चरथावल रोड निकट शनि मन्दिर के पास लगभग चार बीघा, हाजी शमशेर द्वारा चरथावल रोड पर मदरसे के बगल में में आठ बीघा, कल्लू, यामीम, शमीम पुत्रगण बुन्दू द्वारा खसरा नं0- 76क, ग्राम खांजापुर, काली नदी के किनारे डूब क्षेत्र में लगभग सात...