देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में मिले शव के मामले में स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस की पूछताछ से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। बुधवार को भी कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कालेज के आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों समेत 12 लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इस दौरान घंटो स्वास्थ्य कर्मी कोतवाली में मौजूद रहे। मेडिकल कालेज के ओपीडी भवन के ऊपर पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी में 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। शव का शिनाख्त अशोक गांवडे निवासी आदित्य विश्व कॉम्पलेक्स चंद्रोदय कॉम्पलेक्स के सामने कुलगांव ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई। अशोक महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री के मालिक थे। उनके शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया। उसके बाद ...