प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल के छोटे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई कम होने के कारण जहां अब तक मेमू और लंबी दूरी की ट्रेनें रुक नहीं पाती थीं, वहीं अब यात्रियों को बिना परेशानी ट्रेन में चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने मंडल के छह रेलवे स्टेशनों के 10 प्लेटफार्मों को उच्च स्तरीय बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि यह कार्य पहले चरण में शुरू किया गया है। इसके तहत कंचौसी, पाता, भदान, बलराई, कौरारा और भोगांव रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर अब ट्रेनें आसानी से ठहर सकेंगी और यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद छोटे स...