बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। जेवर एयपोर्ट से गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काश्तकारों की भूमियों पर खुंटियां लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। लिंक एक्सप्रेस वे जिले के छह स्टेट और नेशनल हाईवे से होकर गुजरेगा। साथ ही पांच स्थानों पर इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी। बताते चलें कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांशी प्रोजेक्ट मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेस वे जनपद की स्याना तहसील के आठ गांवों से होकर गुजरेगा। जेवर में एयरपोर्ट भी बनकर लगभग तैयार है। गंगा एक्सप्रेस वे को जेवरएयरपोर्ट से जोड़ने के लिए जनपद में लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। करीब 74 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण पर करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च होना है। इसके लिए ज...