हापुड़, मई 25 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। छह सौ साल पुराने काली माता के मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में संत सुमितानंद महाराज द्वारा 31 दिनों की घोर तपस्या की जा रही है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भद्स्याना में छह सौ साल पुराने काली माता के काफी अरसे से बंद पड़े मंदिर में अब जीर्णोद्धार का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके उपलक्ष्य में संत सुमितानंद महाराज द्वारा मंदिर के पास 31 दिनों की घोर तपस्या की जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संत सुमितानंद महाराज से भेंट होने पर क्रैकानंद महाराज बने लाला प्रमोद ने बताया कि काली माता की मूर्ति देश में अनोखी और अद्वितीय है। जिसे कलकत्ते के शिल्पकारों द्वारा तराशने का कार्य किया गया था। लाला प्रमोद ने बताया कि अपरा एकादशी को महाकुंभ में मुलाकात होने पर महाराज सुमितानंद ने उन्हें अपने ग...