रामपुर, नवम्बर 22 -- शनिवार को न्याय पंचायत बादली में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता छह सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय जालपुर का छात्र प्रियांश, बालिका वर्ग में इरम ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी। विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्राथमिक स्तर पर पचास मीटर की बालिका वर्ग की रेस में प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय जालपुर की गुलफशा, द्वितीय स्थान पर कन्या टांडा की राधिका तथा तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय करखेड़ा की छात्रा आशिमा रही। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में प...