सोनभद्र, अगस्त 31 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदूषण और दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि के कारण एनजीटी की हाईपावर कमेटी के निर्देश पर वर्ष 2023 में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार औड़ी-शक्तिनगर हाइवे महज 600 दिन में ध्वस्त हो गई है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश के दौरान पानी भर जाने के चलते यह जानलेवा साबित हो रही है। गड्ढे में गिरकर लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं। रहवासियों ने शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। सड़क निर्माण के दो साल बाद तक अनुरक्षण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होने के बाद भी विभागीय लापरवाही से हाइवे के अनुरक्षण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है। इसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पर प्रदेश सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा सोन आदिवास...