चतरा, दिसम्बर 20 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली का उत्पादित कोयला सीधे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से मालवाहक ट्रेन में लोड होगा। इसके लिए सीसीएल ने छह सौ करोड़ की लागत से कन्वेयर बेल्ट और सेलो सीएचपी (कोल हैंडलिग प्लांट) बनाने जा रही है। जिसका ठेका एसके सामंता एण्ड कंपनी ने लिया है। सीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक आम्रपाली के होन्हे गांव में सेलो सीएचपी बनाये जाने की योजना है। बताया गया कि मनातू से शिवपुर तक रेलवे बेड राइट कंपनी बनायेगी जबकि सामंता कन्वेयर बेल्ट के साथ सीएचपी बनायेगी। जानकारी के अनुसार आम्रपाली माइंस से उत्पादित कोयला सीधा ट्रेन में लोड कर डिस्पैच करने की तैयारी सीसीएल कर रहा है। बताया गया जो कोयला शिवपुर साइडिंग फिलहाल वाहनों से भेजा जा रहा है उसे कन्वर्ट कर रैक से भेजने की योजना बन रही है। जीएम अमरेश कुमार का कहना है कि सी...