सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार एक से बढ़कर एक व्यवस्था कर रही है। इस कड़ी में पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की ओर से जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव में सरकार की ओर से छह से 12 वीं तक के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा छात्रों के लिए निशुल्क आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है। इसमें इच्छुक छात्र अपना नामांकन करा कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। छात्रों के लिए वातानुकूलित कंप्यूटर लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला, खेलकूद की सरकार ने की व्यवस्था भी विद्यालय परिसर में सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से की गई है। अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी फरहीन मुमताज ने बताया कि छात्रों को खेलने के लिए बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक भ...