आगरा, अगस्त 27 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विधि की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि एलएलबी और बीए-एलएलबी की परीक्षा कराएगा। परीक्षा छह सितंबर से करायी जाएंगी। विवि की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार विधि में एलएलबी प्रथम की परीक्षा करायी जाएंगी। इसके साथ ही बीए एलएलबी की प्रथम की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा एक पाली में करायी जाएगी। दोनों पाठ्यक्रम की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक करायी जाएंगी। परीक्षा छह सितंबर से 15 सितंबर तक करायी जाएंगी। हालांकि बीए-एलएलबी परीक्षा 12 सितंबर तक ही होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार विधि पाठ्यक्रमों की परीक्षा ओएमआर पर आधारित करायी जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा होगी। इसमें परीक्षार्थियों को किन्हीं 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। ...