नई दिल्ली, अगस्त 26 -- विशेषज्ञ बोले नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अतिरिक्त शुल्क पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) के चेयरमैन पंकज चड्ढा ने कहा कि भारत द्वारा इंजीनियरिंग सामान का अमेरिका को सालाना निर्यात करीब 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है। अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए जाने पर छह से सात बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होगा। सरकार को चाहिए कि ऐसी स्थिति में इंजीनियरिंग सामान के क्षेत्र को राहत प्रदान करे। उनके लिए राहत प्रोत्साहन योजना का घोषणा करे। नए बाजारों की पहचान करे, जहां पर हम अपने उत्पादों की बिक्री कर पाएं। वहीं, इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आईसीटीई विनिर्माण समिति (सीआईआई) के चेयरमैन, विनोद शर्मा का कहना है कि इस फैसले से वैसे तो पूरे निर्यात क्षेत्र पर असर पड़ेगा लेकिन इलेक्ट्रॉनि...