हजारीबाग, मार्च 4 -- हजारीबाग।मटवारी में छह मार्च से अगले चार दिनों तक धर्मनगरी बन जाएगी। चार दिवसीय गायत्री परिवार का 108 कुंडीय यज्ञ यहां 6 मार्च से कलश यात्रा से शुरू होगी। इसमें 1100 माताएं बहने शहर का भ्रमण करेंगी। गांधी मैदान के सामने पुराना सम्राट होटल परिसर में यह आयोजन हो रहा है। इस आयोजन स्थल को इंद्रप्रस्थ नाम दिया गया है। यज्ञ के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है। भूमि पूजन आदि हो चुके हैं। यज्ञशाला विभाग से जुड़ी डॉ ललिता राणा, मुख्य ट्रस्टी ब्रज किशोर विश्वकर्मा और प्रचारक नरेंद्र विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस यज्ञ के आयोजन का व्यापक उद्देश्य है। वैचारिक चेतना शुद्ध करने से लेकर कुरीति व व्यसन उन्मूलन, नारी जागरण समेत पर्यावरण शुद्धि इससे जुड़े हैं। यज्ञ आयोजन की खासियत यह होगी कि अखिल गायत्री विश्व परिवार शांतिकुंज...