बस्ती, दिसम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में छह स्थानों पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इन समारोहों में जिले के 14 ब्लॉकों और 10 नगर निकायों के लाभार्थी भाग लेंगे। पंजीकृत लाभार्थियां की संख्या 575 है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि हर्रैया विधानसभा क्षेत्र का आयोजन छह दिसंबर को होगा। यह आयोजन रामरेखा मंदिर परिसर में दिन के 11 बजे से होगा। इस सामूहिक विवाह में हर्रैया, परसरामपुर, विक्रमजोत, दुबौलिया और नगर पंचायत हर्रैया के लाभार्थी भाग लेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि विधायक हर्रैया अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, देवेन्द्र सिंह और ध्रुव कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख व...