फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छह जून को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर खेल विभाग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत छह जून की जाएगी। सभी मुकाबले सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित किया जाएगे, जिसमें व्यक्तिगत और टीम खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के साथ खिलाड़ियों की भागीदारी को पिछले वर्षों की तुलना में और बढ़ाया जाएगा। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल (स्मैशिंग और शूटिंग), टेबल टेनिस, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन (सिंगल्स व डबल्स), बॉक्सिंग, कुश्ती, रस्साकशी, हॉकी, तलवारबाजी, कबड्डी (नेशनल व...