हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में पहुंचने वाले वायरल के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण वार्ड भरे हुए हैं। नए मरीजों को भर्ती करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पर्चा खिड़की पर्चा बनवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों की मारामारी रही। दवा काउंटर पर दवा लेने और ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या एकाएक काफी अधिक बढ़ गई है। इनमे अधिकांश मरीज वायरल फीवर के हैं। बुखार के साथ साथ शरीर दर्द, मांस पेशियों में दर्द, गले में खराश तथा हल्की खांसी के मरीजों की संख्या अधिक है। वायर...