पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग के द्वारा बीते तीन महीनों में आयोजित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने इस मामले में विश्वविद्यालय को पत्र भी भेजा है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा है कि क्या सिर्फ परीक्षा लेना ही विश्वविद्यालय का काम है? जब एक परीक्षा समाप्त हुए तीन महीने हो जाएं और परिणाम न आए, तो यह छात्रों के साथ अन्याय है। यह लापरवाही नहीं, बल्कि अकादमिक अपराध है। छात्र केवल रिजल्ट का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें पीजी में दाखिले, प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कॉलरशिप में भी परेशानी हो रही है। बिस्मिल ने कुलपति से अपील करते हुए कहा कि...