मिर्जापुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। हफ्तेभर तक अपना रौंद्ररूप दिखाने के बाद मां गंगा के बाढ़ का पानी अब धीर-धीरे उतरने लगा है। बाढ़ प्रभावित जनपद के 393 गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। कोन ब्लॉक गांवों की सड़कों पर चढ़ा पानी उतरने से कीचड़ से सनी सड़कें दिखाई देने लगीं हैं। गुरुवार शाम तक तक लगभग छह सेंटीमीटर की गति से जलस्तर का कम होना रिकार्ड किया गया। लगभग 12 सेमी पानी जलस्तर नीचे खिसका है। जलस्तर 76.870 मीटर रहा जो चेतावनी 76.724 बिंदु के करीब पहुंच गया है। इससे पहले सुबह 8 बजे 4.500, 10 बजे 5 सेमी, दोपहर 12 बजे और दो बजे जलस्तर के घटने की रफ्तार 5 सेमी से कम रही। वहीं शाम चार बजे घटाव की गति एक सेमी से 6 सेमी तक पहुंच गई। लगातार गंगा के घटते जलस्तर से बाढ़ प्रभावित ही नहीं जिले के आला अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। ...