कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। कचहरी में दो युवतियों द्वारा एक युवक को चप्पलों से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 46 सेकेंड के इस वीडियो में मात्र छह सेकेंड के अंदर दोनों युवतियों ने युवक पर नौ बार चप्पल मारी। इस दौरान वहां मौजूद अधिवक्ताओं और राहगीरों ने बीच-बचाव कर युवतियों को शांत कराया। जिसके बाद युवतियां वहां से चली गईं। वहीं यह वीडियो कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...