मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- गोरौल। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बुधवार को छह सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धरना दिया। मांगों में सेविकाओं को सरकारीकरण करने, गुजरात उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार ग्रेच्युटी शामिल हैं। ग्रेच्युटी के लाभ मिलने तक मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की। इस मौके पर आंगनबाड़ी संघ की प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी, दया कुमारी, कुमारी ललिता, रसीदा खातून, मुसरते बानो, इंदु कुमारी, वीणा सिन्हा, कुमारी करुणा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...