मिर्जापुर, अगस्त 14 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायत सहायकों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को विजयपुर स्थित छानबे ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने क्राप सर्वे के दौरान आने वाली समस्याओं समाधान करने की मांग की। उन्होंने क्राप सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की क्षति होने पर दस लाख मुआवजा, सर्वे के लिए एंड्रायड मोबाइल सहित अन्य मांगों पत्रक में शामिल रहीं। प्रदर्शन के बाद पंचायत सहायकों ने बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को मांगों से संबधित पत्रक सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। साथ ही चेतावनी दी उनकी मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष सूबेदार, कर्फ्यू लाल, विंध्य प्रकाश, सुमेश पवन, सीमा देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...