धनबाद, अगस्त 8 -- भौरा, प्रतिनिधि। जनता श्रमिक संघ असंगठित मोर्चा सह झरिया विधायक रागनी सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को भौरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप समीप स्थित कांटा घर को 6 सूत्री मांगों को लेकर ठप करा दिया। कांटा घर बंद होते ही भौंरा से विभिन्न संस्थानों के लिए हो रहा कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस दौरान कांटा घर पर प्रबंधन विरोधी नारेबाज़ी भी की गई।, नेताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को प्रबंधन पूरा नहीं करेगा तब तक कांटा घर बंद रहेगा। वही शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के कांटा घर के समीप पुलिस बल तैनात है। मोर्चा के सोनू सिंह ने कहा कि भौरा में लगातार प्रदूषण की समस्या बढ़ते जा रही है। मांग के बावजूद प्रबंधन नजर कर रहा है। भौरा चार नम्बर,12 नंबर और अब 8 नम्बर के लोगो को सही ढंग से पुनर्वासित किया जाय। प्रबंधन उ...