अल्मोड़ा, अक्टूबर 15 -- बीडी पांडेय कैंपस की छह सूत्रीय समस्याओं को लेकर छात्र नेता बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिले। उन्हें कैंपस की समस्याओं से अवगत कराया। जल्द समस्या के समाधान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रसंघ अध्यक्ष सागर जोशी के नेतृत्व में छात्र डॉ. रावत से मिले। आधे घंटे तक उन्हें कैंपस की समस्या गिनाईं। इस आशय का एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। छात्रों का कहना है कि कैंपस में अभी तक स्थायी निदेशक की तैनाती नहीं हो पाई है। इस कारण छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 12 साल बीत जाने के बाद भी विभाग को बीएससी का भवन नहीं मिल पाया है। इस कारण यहां अध्ययरत छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई बाद कुलपति को भी ज्ञापन दे दिया है, लेकिन समस्या आज भी जस...