बागेश्वर, अगस्त 26 -- छह सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता एक बार फिर मुखर हो गए हैं। नाराज छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन कैंपस निदेशक को भी सौंपा। मंगलवार को एनएसयूआई छात्र-छात्राओं ने सागर जोशी के नेतृत्व अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बीडी पांडे कैंपस परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। वक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से छात्र-छात्राओं के हितों के लिए अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे है, साथ ही निदेशक के माध्यम से कुलपति को कई ज्ञापन भेज चुके हैं। छात्र हितों के लिए आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है, जिससे परिसर के छात्र-छात्राओं...