रुद्रपुर, अगस्त 19 -- सितारगंज। सितारगंज बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। छह सितंबर को मतदान व मतगणना होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश गुप्ता ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि 20 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक चुनाव कार्यालय तहसील परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 28 अगस्त से 30 अगस्त तक नामांकन होंगे। एक सितंबर को प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक नाम वापसी होगी। दो सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। छह सितंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। अपराह्न चार बजे से मतगणना होगी। मतगणना पूरी होने पर चुनाव परिणाम घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी चैम्बर व सहायक चुनाव अधिकारी चैम्बर तहसील कार्यालय चुनाव कार्यालय होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...