गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। फाइलेरिया से बचाव के लिए चल रहे सर्व जन दवा सेवा-एमडीए ‌अभियान का मापअप राउंड छह सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी। अभियान के मुख्य चरण के अंतिम दिन सोमवार को स्कूलों में भी दवा का सेवन कराया गया। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि दस अगस्त से एक सितंबर तक के इस चरण में 87 फीसदी लाभार्थियों को दवा खिलाई जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...