नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण से जुड़ा अपना छह साल पुराना पोस्ट रिट्वीट करते हुए उसे निराशाजनक रूप से आज भी सही बताया। सोशल मीडिया साइट एक्स पर 6 साल पहले पोस्ट की गई उस तस्वीर को फिर से रिपोस्ट करते हुए थरूर ने लिखा, "छह साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है।" गौरतलब है कि थरूर ने छह साल 2019 में पहले जो ट्वीट किया था उसमें दिल्ली एनसीआर की हवा पर तंज कसते हुए लिखा था, 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में? कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एनसीआर में।' थरूर ने जब 2019 में यह ट्वीट किया था। उस समय केंद्र में भाजपा नीत राजग की ही सरकार थी, जबकि दिल्ली में आप की सरकार थ...