गंगापार, मई 7 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले छह वर्षों से भारतगंज कस्बे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से सड़क चौड़ीकरण व नाली मरम्मत का काम अधर में पड़े रहने से कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। लोग आरओ का पानी खरीदकर पीने पर मजबूर हैं। वर्ष 2019 के महाकुम्भ के पहले बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार, बस अड्डा ओर कटरा तक के कुछ मकान चौड़ीकरण के नाम पर जेसीबी से ढहाये गए थे लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते आधा अधूरा चौड़ीकरण छोड़कर पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण रोधी दस्ता कस्बे से चला गया, जो छह साल बाद भी वापस नहीं लौटा। उस समय जो मकान गिराए गए, उनके साथ सड़क की नालियां और पाइपलाइन भी तोड़ी गई। अवैध कब्जे आधे अधूरे हटने के कारण बीते छह साल से कस्बे के बस अड्डा तिराहे से लेकर शुक्रवारी बाजार और कटरा मोहल्ले तक...