रांची, सितम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। कांके रोड में एक सीसीएल कर्मचारी अनिल कुमार द्वारा करीब छह साल से कब्जा किए गए एक फ्लैट को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मदद से मंगलवार को खाली कराया गया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर संभव हो सका। फ्लैट खाली कराने के बाद उसे नमिता मुखर्जी को सौंप दिया गया। यह कानूनी लड़ाई विधवा नमिता मुखर्जी ने लड़ी और जीत हुई। नमिती मुखर्जी दिवंगत सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट तपन मुखर्जी की पत्नी हैं। तपन मुखर्जी का निधन 26 फरवरी 2020 को हो गया था। इसके बाद नमिता मुखर्जी अपने कांके रोड स्थित फ्लैट संख्या 303सी में वापस आना चाहती थी। लेकिन, फ्लैट में पहले से किराए में रह रहा सीसीएल कर्मचारी अनिल कुमार ने मकान खाली करने से इनकार कर दिया। शुरुआती कुछ माह तक उसने किराया दिया। लेकिन, बाद में लगभग चार साल तक किराया नहीं दिया। न...