लातेहार, फरवरी 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम इचाक निवासी सहदेव उरांव ने छह साल से लापता अपनी पुत्री सुषमा कुमारी (वर्तमान उम्र लगभग 36 वर्ष) को ढूंढने के लिए आहतू थाना, लातेहार में गुहार लगाया है। युवती के पिता सहदेव उरांव ने बताया कि 16 सितंबर 2018 को उनकी पुत्री सुषमा कुमारी यह कह कर निकली थी कि वह दिल्ली काम करने जा रही है। परंतु दिल्ली जाने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली । इधर आहतू थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंहा ने बताया कि उक्त युवती के लापता होने के बाद बालूमाथ थाना कांड संख्या 167/18 धारा 363/370 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की गई, परन्तु फलाफल शुन्य रहा। उन्होंने सुषमा के जानकारी मिलने पर तुरन्त आहतू थाना,लातेहार में सूचित करने की अपील लोगों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...