वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में पढ़ाई देश ही नहीं बल्कि विदेश के छात्रों का भी सपना है। मगर जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले छह साल से बीएचयू बिना नैक ग्रेड के ही संचालित हो रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ एमीनेंस के तहत चुना गया यह विश्वविद्यालय 2019 से बिना नैक ग्रेड के है। 2015 में बीएचयू को नैक से 'ए-प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ था। हालांकि अधिकारी इसी साल नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं। बीएचयू से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को पिछले दो वर्ष में नैक से ए या इससे ऊपर की ग्रेड मिल चुकी है। जबकि मातृ संस्था पिछले छह वर्ष से नैक मूल्यांकन का इंतजार कर रही है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने बीएचयू का पिछला मूल्यांकन मार्च-2015 में किया था। चेन्नई यूनिवर्सिटी के प्रो. एसपी त्यागराजन की अगुवाई में ...