मुरादाबाद, जून 27 -- फोटो: छह साल से फरार जानलेवा हमले के दो आरोपी अमरोहा से गिरफ्तार -सिविल लाइंस थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 2019 से फरार चल रहे थे आरोपी मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में छह साल से फरार चल रहे आरोपी बिट्टू और उसके भाई धमेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अगवानपुर क्षेत्र में दंपति से मारपीट और फायरिंग की थी। घटना के बाद आरोपी भोजपुर के गांव लालूवाला से जाकर अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में बस गए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के मोहल्ला अगवानपुर बाईपास निवासी राजदुलारी ने 28 जनवरी 2019 को जानलेवा हमला और मारपीट का केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि वह अपने पति बाबू के साथ बाइक से जा रही थी तभी बाईपास के पास मुर्गी फार्म के मोड़ पर आरोपी ब...