धनबाद, मई 14 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा पुलिस ने सोमवार की रात कालीमेला लाल बंगला पानी टंकी के समीप छापामारी कर सोनू तुरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोनू से पूछताछ के बाद मंगलवार को धनबाद जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सोनू पिछले छह साल से एक मामले में फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंटी भी निर्गत किया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जैसे ही सूचना मिला छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...