मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद के तीन समेत प्रदेश के 121 पंजीकृत राजीनितिक दलों को छह साल तक चुनाव नहीं लड़ने पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। इन राजनीतिक दलों को 21 अगस्त तक नोटिस का जवाब देना है। व्यक्तिगत सुनवाई दो व तीन सितंबर को होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से वर्ष 2024 (6 वर्षों) के मध्य में आयोग द्वारा आयोजित किसी भी निर्वाचन में भाग नहीं लिया। इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को दिए गए। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ की ओर से इन सभी दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें मुरादाबाद जिले के वार्ड नंबर 45 मोहल्ला बलदेवपुरी के पते पर दर्ज राष्ट्रीय क...