लखनऊ, अगस्त 11 -- भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश में स्थित पते पर पंजीकृत 121 राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन राजनैतिक दलों ने पिछले छह वर्षों में न तो विधानसभा और न ही लोकसभा चुनाव लड़ा। ऐसे में 21 अगस्त तक अपना जवाब देने के लिए इन राजनैतिक दलों से प्रत्यावेदन मांगा गया है। फिर दो व तीन सितंबर को इन राजनैतिक दलों की उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि अगर राजनैतिक दलों ने निर्धारित तिथि तक अपना जवाब नहीं दिया तो यह माना जाएगा कि राजनैतिक दलों की सूची में हटाए जाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। जिन दलों को नोटिस जारी की है, उनमें आम दल, आम हिन्दुस्तानी पार्...