लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता छह साल से चुनाव न लड़ने वाले उत्तर प्रदेश के पंजीकृत 119 गैर मान्यता प्राप्त दलों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 14 जुलाई तक इन दलों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा और 21 जुलाई को सुनवाई होगी। सबसे ज्यादा 29 दल लखनऊ और 18 पार्टियां वाराणसी से हैं। इन सभी 119 दलों के पंजीकृत कार्यालय के पते पर नोटिस भेज दी गई है। उप्र के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि लखनऊ के 29, वाराणसी के 18, आगरा के तीन, गौतमबुद्ध नगर व कानपुर नगर के पांच-पांच, गाजियाबाद के सात, बिनजौर, देवरिया, झांसी व प्रयागराज के चार-चार, बुलंदशहर, बरेली, गोरखपुर, मऊ, मुरादाबाद व मुजफ्फरनगर म...