गुमला, सितम्बर 4 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। प्रखंड के चिपरी रानी टोली में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले छह वर्षों से अधूरा पड़ा है। वर्ष 2019 में 80 बच्चों के लिए दो मंजिला भवन निर्माण की शुरुआत हुई थी,लेकिन आज तक खिड़की-दरवाजे और रंग-रोगन का काम पूरा नहीं हो सका।भवन निर्माण के लिए विभाग ने लगभग 12 लाख रुपये स्वीकृत किए थे,परंतु उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही से काम ठप पड़ा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुलेमान उरांव ने बताया कि अधूरे भवन के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कनीय अभियंता संजय सिन्हा ने बताया कि ठेकेदार सत्यदेव मिस्त्री एडवांस राशि लेने के बाद काम छोड़ दिया,जिससे निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...