अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। 2014 से अलीगढ़ लोकसभा सीट पर काबिज सांसद सतीश गौतम छह साल बीतने के बाद भी अपने पैतृक गांव सढ़ा का नाम नहीं बदलवा सके हैं। हैरत की बात है की वर्ष 2020 में गांव का नाम बदले जाने के बाद अभी भी स्थानीय स्तर पर निर्वाचन सूची, राजस्व अभिलेखों में गांव का नाम सढ़ा का सढ़ा ही चला आ रहा है। जिला मुख्यालय से 31 किमी दूर गौंडा ब्लॉक में सांसद सतीश गौतम का पैतृक गांव (दामोदर नगर) सढ़ा है। जिसकी आबादी लगभग एक हजार है। सांसद तो स्वयं शहर की विद्यानगर कॉलोनी में रहते हैं। गांव की स्थापना कब हुई, यह तो ठीक से किसी को नहीं मालूम और न ही यह कि ऐसा नाम किसने दिया? मगर, गांव का सांसद बन जाने के बाद ग्रामीणों को यह खटकने लगा था। ग्रामीण अपने गांव का नाम लेने में भी झिझकते थे। वर्ष 2018 में सांसद सतीश गौतम की सहमति...