मेरठ, अक्टूबर 31 -- 2020 से 2025 तक के छह वर्षों में मेरठ में इस साल अक्तूबर में दूसरी बार प्रदूषण चरम पर पहुंचा है। 30 अक्तूबर तक औसत मासिक एक्यूआई 2020 के बाद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। 2020 के अक्तूबर में हवा की गुणवत्ता प्रदूषण में सर्वोच्च दर्ज हुई थी। इसके बाद चार वर्षों तक राहत रही और यह मध्यम श्रेणी में बनी रही, लेकिन इस साल मासिक औसत दो सौ पहुंच गया। बारिश या तेज हवा नहीं चलने तक मेरठ की हवा में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। गुरुवार को मेरठ का एक्यूआई 279 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है। देशभर के अधिकांश शहरों में बीते 24 घंटों में प्रदूषण बढ़ा, लेकिन इसके उलट मेरठ में कम हुआ। इस अवधि में मेरठ के केंद्र ऑफलाइन भी रहे। इससे डाटा रिकॉर्ड नहीं हुआ और प्रदूषण घट गया। छह वर्षों में ट्रेंड वर्ष एक्यूआई 2020 264 20...