कौशाम्बी, जून 21 -- जिले में गुरुवार को हाईवे पर तेज रफ्तार कार से हुए भीषण हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वर्ष 2019 में हुए दर्दनाक हादसे की याद ताजा हो गई। इस हादसे में छह संतों की मौत हुई थी। हाईवे पर पांच साल बाद हादसे की पुनरावृत्ति को देखकर लोगों का कलेजा दहल गया था। खौफनाक मंजर को देखकर मृतकों के परिजन बेसुध हो गए थे। कोखराज के ककोढ़ा में गुरुवार को प्रयागराज से फतेहपुर जा रही अल्टो कार का अचानक टायर फट गया था। इससे अनियंत्रित कार उड़कर डिवाइडर पार चली गई थी। दूसरेतरफ से आ रहे डंपर कार को रौंदते हुए निकल गाय था। हादसे में फतेहपुर के सुदामपुर मांडा निवासी आदित्य कुमार, राजबहादुर, रचना, ननका, रमाशंकर की मौत हो गई थी। इस हादसे ने वर्ष 2019 में माघमेला के दौरान सैनी कोतवाली के अटसराय के समीप हुए हादसे की भयावह घटना की यादें ता...