गिरडीह, अगस्त 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छह साल बाद प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत हुआ है। दोनों बच्चों के माथा से मां का साया उठ गया है। पिता भी जेल चला गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड़ निवासी गोपी दास का साल 2015 में पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी कंचन देवी के साथ प्यार शुरू हुआ था। तीन साल बाद साल 2018 में गोपी एवं कंचन ने अपने रिस्ते को मजबूत करते हुए विवाह के बंधन में बंध गये। दस में से नौ साल तक इनके रिश्ते ठीक ठाक रहे परंतु साल 2025 गोपी और कंचन के लिए पूरी तरह से बर्बादी का रहा। अपनी पत्नी कंचन देवी का अस्तूरा से गला रेतकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में गोपी ने पूरी कहानी बयां किया है। दोनों का जीवन अच्छा चल रहा था पर अचानक सबकुछ बर्बाद हो गया। इसी साल जनवरी 2025 में गोपी काम करने क...