बगहा, नवम्बर 26 -- नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत छह साल पुर्व शादी की नियत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इस बावत किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर दक्षिण तेल्हुआ के दारा कुमार सहित तीन लोगों को नामजद किया था बताया था कि नामजद आरोपी ने शादी की नियत से उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये। पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस कांड दर्ज कर किशोरी बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर अनुसंधानकर्ता दरोगा पूजा कुमारी ने किशोरी को बुधवलिया गांव में छापेमारी कर बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वहीं आरोपियों गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...