मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के छात्र छह साल बाद नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल के लिए शिक्षा मंत्रालय से बीआरएबीयू को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल गया है। अगस्त से पोर्टल पर बीआरएबीयू के छात्र छात्रवृत्ति के लिए ओवदन कर सकेंगे। वर्ष 2019 से पोर्टल बीआरएबीयू के लिए बंद था। लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं मिलने से पोर्टल पर छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे थे। बीआरएबीयू प्रशासन के प्रयास से पोर्टल छात्रों के लिए खुल गया है। विवि के विकास अधिकारी (डीओ) डॉ. जेपी त्रिपाठी का कहना है कि लॉगिन आईडी मिलने से छात्र अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। बीआरएबीयू के पूर्व डीओ प्रो. रमेश विश्वकर्मा के समय लॉगिन आईडी के लिए प्रयास शुरू किया था। इसके माध्यम से छात्रों को 20 हजार रुपये क...